Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Dec 2021 7:00 am IST


आइडीपीएल के जंगल में युवती का शव मिलने से सनसनी


ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली के आइडीपीएल चौकी अंतर्गत जंगल में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है।

गुरुवार दोपहर आइडीपीएल गोल चक्कर के समीप स्थित जंगल में कुछ लोग लकड़ी मिलने गए थे। जहां उन्हें एक युवती का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास क्षेत्र में जांच की। युवती के शव के पास ही उसके चप्पल तथा कुछ दूरी पर एक लाल रंग का बैग पड़ा मिला। पुलिस ने बैग की जांच की तो उसमें नौ नवंबर का ट्रेन का टिकट और कुछ अन्य सामान मिला। एक कागज में मिले नाम पते के आधार पर मृतक की शिनाख्त आरती भोई (28 वर्ष) के रूप में की गई। उसके पास जो कागज मिला उसमें रेलवे टिकट बुकिंग की डिटेल लिखी हुई थी। जिसमें पुरी एक्सप्रेस में हरिद्वार से कटक तक स्लीपर कोच का टिकट था। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह टिकट कैंसिल हो गया था।