उत्तरकाशी: अतुल्य गंगा परिक्रमा के दूसरे संस्करण के तहत अतुल्य गंगा साइक्लोथॉन 2022 की टीम सोमवार को उत्तरकाशी पहुंची। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में पहुंचे टीम के सदस्यों ने बताया कि गंगा नदी के संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए 20 साइकिल चालकों की टीम गंगोत्री से बंगाल में गंगा सागर तक साइकिल यात्रा करेंगे। दो मार्च से दो अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर करेंगे। वहीं नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य और तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कर्नल अमित बिष्ट ने गंगा पुनर्जीवन के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की।