देहरादून में आज विपक्षी दलों की सर्वदलीय बैठक, कई मु्द्दों पर होगी चर्चा
देश में चल रहे धार्मिक उन्माद, देहरादून के न्यू कैंट रोड पर धरना प्रदर्शन पर रोक जैसे मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सर्वदलीय बैठक आयोजित होने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता भी भाग लेंगे. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि जिस प्रकार की स्थिति बीजेपी ने इस देश की कर दी है, उससे यह साफ हो जाता है कि बीजेपी सरकार देश में सांप्रदायिक सद्भावना खराब करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी विपक्षी दल आज एकत्रित होंगे और एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी.