DevBhoomi Insider Desk • Sat, 18 Dec 2021 8:00 pm IST
चुनाव से पहले पुलिस विभाग ने बंपर तबादले, 33 सीओ का किया गया ट्रांसफर
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उत्तराखंड पुलिस विभाग में लगातार तबादले हो रहे हैं. दो दिन पहले सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. वहीं, शनिवार को उत्तराखंड पुलिस विभाग में 33 सीओ (सर्किल ऑफिसर) का ट्रांसफर किया गया है. कुछ नए सीओ को जिले में जिम्मेदारी भी दी गई है. पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के तहत नियुक्त हुए 17 पुलिस अधीक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत नई जनपदों की जिम्मेदारी मिली. ट्रांसफर होने वाले नए और पुराने पुलिस उपाधीक्षकों (CO) को 20 दिसंबर 2021 से 26 दिसंबर 2021 तक अपने-अपने स्थानांतरित जनपद में पहुंचकर कार्यभार को सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.