भाजपा की जनप्रतिनिधियों संग बैठक में नहीं पहुंचे लोग, खाली पड़ी रही कुर्सियां
2022 के चुनावी दंगल में अब कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में भाजपा पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. प्रदेश में चुनाव को लेकर भाजपा में मीटिंगों का दौर जारी है. इसी क्रम में पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी प्रदेश भर के जनप्रतिनिधियों की बैठक ले रहे हैं. हालांकि, बैठक में उम्मीद के मुताबिक बहुत कम जनप्रतिनिधि पहुंचे। आलम ये रहा है कि 70 प्रतिशत कुर्सियां खाली रहीं। जिसके बाद आनन फानन में बैठक छोटे हॉल में करवाने का निर्णय लिया गया। कल जहां दायित्व धारियों के साथ चुनाव प्रभारी ने बैठक की तो, वहीं आज प्रदेश कार्यालय पर सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया था। इन जनप्रतिनिधियों में सभी जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा ब्लॉक प्रमुखों को बुलाया गया लेकिन बैठक में केवल 30 फीसदी लोग ही पहुंचे।