शाहरुख खान से एक बार मिलना और उनसे हाथ मिलाना मेरा एक सपना है: ऐक्टर के हमशक्ल
हाल में सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुए अभिनेता शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी ने बताया है कि शाहरुख से मिलना और उनसे हाथ मिलाना उनका एक सपना है। जूनागढ़ (गुजरात) निवासी इब्राहिम ने कहा, "मैं कभी अभिनेता नहीं बनना चाहता...मैं शाहरुख खान के अभिनय का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं...मेरे जीवन पर उनका बहुत बड़ा प्रभाव रहा है।"