बीते दो सालों से न्याय न मिलने से परेशान राकेश अनवाल ने डीएम दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और पुलिस उन्हें इस तरह के कदम उठाने के लिए मजबूर कर रही है। अनेक पटलों पर शिकायत करने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा।
मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल शुरू करने के बाद मैखंडा तल्ला जनपद रुद्रप्रयाग निवासी राकेश अनवाल ने बताया कि उनके परिजन और कुछ रिश्तेदार पिछले कई वर्षो से उन्हें परेशान कर रहे हैं। जिसकी उन्होंने 23 फरवरी 2022 को जिलाधिकारी कार्यालय को शिकायत दी। कार्रवाई न होने पर दोबारा 16 मार्च 2022 सीएम हेल्पलाइन 1905 के माध्यम से गुप्तकाशी थाने में शिकायत दर्ज की, किंतु इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद फिर 24 सितम्बर 2022 को फिर मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। काफी प्रयास और संघर्ष करने के बाद 22 फरवरी 2023 को गुप्तकाशी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। बावजूद उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। कहा कि आमरण अनशन उनके पास एक मात्र विकल्प रह गया है। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक उनका अनशन जारी रहेगा। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।