भारत की मानवाधिकारों के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए उठाए गए कदमों वाली रिपोर्ट पर आज समीक्षा की जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के मानवाधिकारों के प्रदर्शन से जुड़े तंत्र के तहत जिनेवा में इसकी समीक्षा होगी। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सार्वभौम सामयिक समीक्षा यानि यूपीआर कार्यकारी समूह के 41वें सत्र का आयोजन 7-18 नवंबर के बीच जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में होगा।
इस दौरान चौथे यूपीआर चक्र के लिए भारत की राष्ट्रीय रिपोर्ट की समीक्षा 10 नवंबर को होगी। बता दें कि, भारतीय सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।