बागेश्वर-कोरोना काल में अच्छी खबर है कि चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे बागेश्वर जिले में 20 नए डॉक्टरों की तैनाती हो रही है। इनमें से 12 डॉक्टरों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष आठ डॉक्टरों के भी शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।
शासन ने हाल में जिले के लिए 20 बांडधारी डॉक्टरों की तैनाती के निर्देश जारी किए थे। सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि 12 चिकित्सक अब तक कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। शेष आठ चिकित्सक भी जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे। जिले के अस्पतालों में लंबे समय से चिकित्सकों का अभाव बना हुआ है। जिले में 105 के सापेक्ष 66 ही डॉक्टर कार्यरत थे। 20 नए डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश के बाद यह संख्या 88 हो गई है। हालांकि इनमें से आठ ने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। नए चिकित्सकों को सीएचसी, पीएचसी और राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालयों में तैनात किया गया है।