पौड़ी-वर्ल्ड विजन संस्था ने जिला प्रशासन को कोरोना महामारी से निपटने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कोरोगेटेट बेड, पीपीई किट, आस्कीमीटर, एन 95 मास्क, सेनेटाइजर, गल्फस आदि राहत सामाग्री उपलब्ध कराई। डीएम ने कहा कि वर्ल्ड विजन द्वारा वैश्विक महामारी कोविड से बचाव हेतु राहत उपकरण देकर अपना सहयोग प्रदान किया है। आगे भी स्वास्थ्य सम्बन्धित उपकरणों की जरूरत पड़ने पर वर्ल्ड विजन की सहायता लेंगे। वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा डीएम को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कोरोगेटेट बेड, पीपीई किट, आस्को मीटर, एन 95 मास्क, सेनेटाइजर, गल्फस सहित अन्य कोविड सबन्धित राहत सामग्री दी गई। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोविड से बचाव सम्बन्धित राहत उपकरण दिए गए। कहा इन उपकरणों को बड़े से छोटे अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। जिससे वहां लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए। इस मौके पर वर्ल्ड विजन के मैनेजर राजू जेम्स, शिवांग, आशीष, विनय पहाड़ी, विकास, सुभाष आदि मौजूद रहे।