DevBhoomi Insider Desk • Tue, 4 Jan 2022 3:07 pm IST
राजनीति
खटीमा में BJP की विजय संकल्प यात्रा, नितिन गडकरी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
बीजेपी कीविजय संकल्प यात्रा खटीमा पहुंच गई है। आज इस यात्रा का समापन हो रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा को संपन्न कराने खटीमा पहुंचे हैं। खटीमा पहुंचने के बाद नितिन गडकरी, सीएम पुष्कर सिंह धामी, अजय भट्ट आदि शहीद स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए शहादत देने वाले वीरों को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने खूब जोर लगा रखा है. बीजेपी अपनी सरकार की ओर से प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है. आज खटीमा में कुमाऊं में निकाली जा रही विजय संकल्प यात्रा का समापन है. बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में आज मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे हैं।