Read in App


• Wed, 29 May 2024 2:16 pm IST


...फिर धधके नैनीताल के जंगल, वन विभाग ने बमुश्किल पाया काबू


भवाली (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कैंची मंदिर से रातीघाट मार्ग की ओर हरतपा से लगी नाप भूमि के जंगल में मंगलवार शाम चार बजे अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें देख आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। साथ ही तेज हवाओं के साथ आग मंदिर की ओर पहाड़ी पर स्थित आबादी क्षेत्र में बढ़ गई। जंगल की आग तेजी से बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।