Read in App


• Wed, 13 Nov 2024 11:24 am IST


रुद्रपुर में बड़ हादसा, तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंदा


रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मंगलवार 12 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मारते हुए फुटपाथ से जा टकराई. इस घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी सी मच गई थी. वहीं कार की टक्कर लगने से घायल हुए लोगों को स्थानीय दुकानदारों पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि कार महिला चला रहा थी.जानकारी के मुताबिक ये हादसे रुद्रपुर बाजार में हुआ. कार की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है. दोनों लोगों को रौंदते हुए कार बाटा चौक स्थित जूतों के शो रूम के पास बने फुटपाथ से जा टकराई. पुलिस ने महिला चालक से पूछताछ कर रही है.जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ. लोगों ने बताया कि दोपहर को अचानक से तेज रफ्तार कार आई और उसने दो लोगों को रौद्र दिया. इसके बाद कार जूते की दुकाने का सामने बने नाले और फुटपाथ से टकराई. जिस वजह से कार वहीं पर रूक गई. इस हादसे में कार का आगे का हिस्सा भी पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि कार में महिला के साथ बच्चा भी बैठा हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.