देहरादून। देहरादून से जौलीग्रांट के बीच चलने वाली सिटी बस संचालकों को टोल टैक्स से थोड़ी राहत मिल गई है। अब बस संचालकों को इस रूट पर चलने के लिए महीने में सिर्फ 21 सौ रूपये का टोल जमा करना होगा।
देहरादून महानगर सिटी बस महासंघ की अध्यक्षता में परेड ग्राउंड डोईवाला सिटी बस यूनियन और टोल प्लाजा के अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक हुई। दरअसल, लच्छीवाला में नये टोल टैक्स पर जितनी बार सिटी बस इस रूट से होकर गुजर रही थी उतनी बार उसे टोल टैक्स देना पड़ रहा था। इसका विरोध सिटी बस संचालक कर रहे थे। बस संचालकों ने कहा कि वह फिलहाल किराये में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करेंगे। इस अवसर पर सिटी बस यूनियन से विजय वर्धन डंडरियाल, रघुवीर सिंह नेगी, अनिल सैनी, मनमोहन बिष्ट, प्रदीप पाल, महेंद्र सिंह, रोहित सोनकर एवं मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि विक्रम सिंह नेगी उपस्थित रहे।