Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Aug 2023 10:42 am IST


उत्तराखंड के चार विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 3.42 करोड़ स्वीकृत


देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए धन दिया है। चार विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों के लिए 3.42 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति देने के साथ ही 2.58 करोड़ की राशि जारी भी की।चमोली जिले के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ में पुलना-1 में पार्किंग के निर्माण को 1.12 करोड़ में से अवशेष राशि 66.51लाख रुपये स्वीकृत किए गए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के ग्राम पंचायत सूरौण के छुर्मल में मेला स्थान के सौंदर्यीकरण एवं धर्मशाला के निर्माण को 63 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी। इसमें से प्रथम किस्त के रूप में 37.80 लाख दिए गए।विधानसभा क्षेत्र चंपावत में घटकु-हिडिम्बा मंदिर को कुमाऊंनी शैली में निर्माण कराने को 94.40 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली। इसमें से पहली किस्त के रूप में 56.64 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। चंपावत जिले के विकासखंड बाराकोट के ग्राम पंचायत खोला सुनार में टाइल्स निर्माण कार्य को 23.07 लाख रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक दी गई है।साथ ही शासन को नैनीताल जिले में नगर निगम हल्द्वानी के वार्डों के परिसीमन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।