दीपावली के अगले दिन यानी आज इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगा है. यह सूर्य ग्रहण पूरे देश में नजर आया. सूर्य ग्रहण पर गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है. सूर्य ग्रहण को लेकर दोपहर बाद से ही हरकी पैड़ी सहित तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे. यह ग्रहण शाम करीब 4:15 बजे से शुरू होकर 5:45 बजे तक रहा. जिसके बाद लोगों ने गंगा स्नान किया.सूर्य ग्रहण को लेकर हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. इस दौरान हरकी पैड़ी पर लोग भजन-कीर्तन करते नजर आये. साथ ही गंगा में खड़े होकर भगवान सूर्य की पूजा करते दिखे. वैसे तो साल में कई सूर्य ग्रहण लगते हैं, लेकिन साल के पहले और अंतिम सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व होता है. यही कारण है कि पहले और अंतिम सूर्य ग्रहण पर भारी संख्या में लोग गंगा किनारे पहुंचे. जहां श्रद्धालुओं ने मां गंगा और सूर्य देव की पूजा अर्चना करते नजर आये.