अल्मोड़ा जिले के 106 प्राथमिक विद्यालयों में जल्द ताले लग सकते हैं। इन विद्यालयों में छात्रसंख्या घटकर सिर्फ 10 रह गई है। यदि एक भी छात्र कम हुआ तो इनके बंद होने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले के 106 प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या सिर्फ 10 रह गई है। कई अभियान संचालित करने के बाद भी छात्रसंख्या नहीं बढ़ सकी। नियम के अनुसार यदि किसी विद्यालय में छात्रसंख्या 10 से कम हुई तो उसे बंद करना ही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में यदि नए शिक्षा सत्र में इन विद्यालयों में छात्रसंख्या नहीं बढ़ी और एक भी छात्र ने यहां से नाम कटाकर अन्य विद्यालय का रुख किया तो इनमें ताले लटक जाएंगे।