उत्तरकाशी: बड़कोट से चक्रगांव-उपराड़ी एवं साड़ा मोटर मार्ग पर ग्रामीण काश्तकारों को उनके खेतों का प्रतिकर नहीं मिलने से काश्तकारों में भारी आक्रोश है। ग्राम प्रधान सहित काश्तकारों ने बड़कोट उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भूमि के प्रतिकर के शीघ्र भुगतान की मांग की।उपराड़ी ग्राम प्रधान शांति प्रसाद बेलवाल के नेतृत्व में ग्रामीण काश्तकारों ने बड़कोट उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया तथा कहा है कि पीएमजीएसवाई के तहत बड़कोट से चक्रगांव-उपराड़ी-साड़ा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य एक साल पहले हो चुका है। लेकिन, अभी तक ग्रामीण काश्तकारों को सड़क कटिंग में काटे गए उनके खेतों का प्रतिकार नहीं दिया गया। जिससे ग्रामीणों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो रखा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है।