हल्द्वानी मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोतीनगर के पास हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर एक अज्ञात ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है. बताया जा रहा है कि मृतक लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता का रहने वाला है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी है.