हरिद्वार। सरकार द्वारा लगातार कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने और व्यापारियों को कोई राहत नहीं देने के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने जिले भर में मंगलवार की शाम तालियां बजाकर विरोध प्रदर्शन किया व्यापारी सरकार से कोरोना कर्फ्यू में छूट देने की मांग कर रहे थे ।
शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के व्यापारियों ने श्री राम चौक पर एकत्र होकर सामजिक दूरी का पूरा पालन करते हुए थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि व्यापारी पिछले 40 दिन से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके निरंतर सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रहा है और आगे भी करता रहेगा परन्तु सरकार व्यापारियों को लेकर बिल्कुल उदासीन है, न तो व्यापारियों को सरकार द्वारा कोई राहत पैकेज ही दिया जा रहा है और न सरकार व्यापारी को कोरोना केस कम होने पर भी दुकाने खोलने दे रही है। व्यापारी को अपने परिवार के साथ साथ अपने साथ जुड़े कर्मचारियों के परिवार का भी पालन पोषण करना है, दुकानों का किराया देना है, सारे tax देने है, बैंक किश्त, बच्चों की फीस देनी है, व्यापार नहीं खुलेंगे तो व्यापारी कहाँ से ये सब खर्च करेगा। इसीलिए सरकार जागे और व्यापारियों के बारे मे भी कुछ सोच समझकर निर्णय ले।
व्यापार मंडल के संरक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार अपने सारे दफ्तर चला रही है, सारे काम चल रहे है,लेकिन कोरोना केस कम होने पर भी अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के जिलों को छूट नहीं दे रही है, व्यापारी आज लाचारी, मजबूरी की हालत मे है। हमारे जन प्रतिनिधि भी व्यापारियों के लिए बिल्कुल सोये हुए है।
आज थाली बजाने वालों मे ओम पाहवा,ओम प्रकाश विरमानी, अनिरुद्र मिश्रा, गौरव गोयल, शशि भूषण सिंघल, हेमंत रावल, सोनू अरोड़ा, ओम प्रकाश अरोड़ा , मगन बंसल, आशीष गुप्ता, सुमित अग्रवाल, सचिन अरोड़ा, राजकुमार, राहुल आहूजा, संदीप पाहवा, तिशू अरोड़ा, लोकेश तनेजा, मनीष धमीजा, विनय, अनुज गोयल, संजीव मेहता, देवेंद्र तनेजा, मुकेश गुप्ता, राजीव बाटला, अंकित, सुरेश, वासदेव अरोड़ा, अनूप जिंदल, गौरव अरोड़ा, मृत्युनंजय अग्रवाल, अभिषेक, राकेश, रवि कुमार, नरेश गोयल, नमन गोयल, स्पर्श कंसल, तिलक अरोड़ा,सुशील कुमार, सुमित दरगन,रोमी बजाज, ओम कुमार के अलावा अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे.