Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 5:33 pm IST


तीर्थ नगरी देवप्रयाग में जन्माष्टमी पर निकली झांकी


टिहरी : तीर्थ नगरी देवप्रयाग में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आस्था और भक्ति के साथ मनाई गई। भगवान श्रीकृष्ण और बलराम की झांकी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरघुनाथ मंदिर से कृष्ण चौरी होते नए रथ में निकली। देवप्रयाग में तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी की शुरुआत परंपरा अनुसार दलित महिलाओं द्वारा कृष्ण बलराम बने बालकों को टीका कर उनका आशीर्वाद लेने से हुई। देवप्रयाग नगर स्थित टिहरी और पौड़ी जिला स्थित सभी बाजारों से ढोल मंजीरों व भजन गायन करते भक्तों की टोली संगम स्थल तक पहुंची, यहां रघुनाथ मंदिर से लाई गई गोपाल की मूर्ति सहित श्रीकृष्ण, बलराम बने बालकों का पूजन किया गया। जिसके बाद जन्मोत्सव झांकी का वापस श्री रघुनाथ मंदिर में पहुंचने पर समापन हुआ। प्रसाद रूप में 70 किलो घी के लड्डू श्रद्धालुओं को बांटे गए। इस से पूर्व गुरुवार आधी रात चंद्र उदय के साथ श्री रघुनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म लीला का आयोजन किया गया।