मैनपुरी में नवोदय विद्यालय छात्रा की कथित हत्या व दुष्कर्म के मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद नए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि एसआईटी का अध्यक्ष एडीजी कानपुर जोन को बनाया गया है। टीम में दो आईजी सहित छह अधिकारी शामिल किए गए हैं। इसमें एसपी मैनपुरी भी शामिल हैं। उधर, इस मामले में अब तक तीन पुलिस अफसरों पर गाज गिर चुकी है। जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव के छात्रावास में 16 सितंबर 2019 को तड़के छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैगिंग आया था, लेकिन छात्रा के पिता ने दुष्कर्म की संभावना जताते हुए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। सरकार ने इस मामले की एसआईटी से जांच कराई, लेकिन मौत के कारणों से पर्दा आज तक नहीं उठ सका है। मामले को अब हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। कोर्ट की सख्ती के बाद मामले की जांच के लिए नई एसआईटी का गठन किया गया है।