Read in App


• Wed, 14 Aug 2024 10:45 am IST


तेज धार में बहा रामगंगा में नहाने उतरा युवक, शव यात्रा में शामिल होने पहुंचा था चंपावत


चंपावत: पिथौरागढ़ से चंपावत शव यात्रा में शामिल होने आया एक व्यक्ति नहाने के दौरान रामगंगा की तेज धार में बह गया. युवक को नदी में बहता देख लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन व्यक्ति रामगंगा की लहरों में ओझल हो गया. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि रामेश्वर घाट में शव दाह के दौरान कई लोग जान गंवा चुके हैं. कई बार लोग प्रशासन से घाट में जल पुलिस की तैनाती और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन तमाम घटनाएं होने के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. बताया जा रहा कि अंतिम संस्कार के बाद अर्जुन राम नदी में नहाने गया था, तभी उसके साथ हादसा हो गया.