पौड़ी जिले के सतपुली विकासखंड कल्जीखल के अंतर्गत सांगुड़ा बिलखेत से मां भुवनेश्वरी की देव डोली हरिद्वार गंगा स्नान के लिये निकल चुकी है. यह डोली मां भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में निकल रही है. देव डोली के सतपुली पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों व नगर वासियों ने देव डोली का भव्य स्वागत किया. सभी श्रद्धालु देव डोली के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले. इस दौरान भक्तों ने मां भुवनेश्वरी के नारों से नगर को गुंजायमान कर दिया. श्रद्धालु उत्तराखंडी पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ, मसकबीन की थाप पर खूब झूमे.