Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Dec 2022 10:00 pm IST

राजनीति

‘AAP’ को भगवान ने देश सुधारने के लिए भेजा, केजरीवाल ने बताए पार्टी के तीन स्‍तंभ


नई दिल्‍ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब देश के विजन पर बात करके मिशन 2024 को लेकर अपना नजरिया साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान ने आम आदमी पार्टी (AAP) को देश सुधारने के लिए बनाया है। हमारा विजन पार्टी नहीं, बल्कि देश है। उन्होंने ये भी दावा किया कि वर्ष 2027 में गुजरात में उनकी सरकार बनेगी। ये बातें मुख्‍यमंत्री ने रविवार को आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसलिंग मीटिंग में कीं। इस दौरान उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि AAP इकलौती पार्टी है, जो 10 सालों में राष्‍ट्रीय पार्टी बन गई है।

इस मीटिंग में मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने चीन मसले पर भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि चीन हमें कई सालों से लगातार आंखें दिखा रहा है और हमारी सरकार उन्हें ईनाम दे रही है। भारत ने 2020-21 में 5.25 लाख करोड़ रुपये का सामान चीन से खरीदा। चीन ने और आंख दिखाई तो बीजेपी सरकार ने अगले साल 7.5 लाख करोड़ रुपये का सामान खरीदा। केजरीवाल ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की और कहा कि हमारे सैनिकों की जान की कीमत है। चीन से हमको सस्ता सामान नहीं चाहिए। अगर हमारे देश में सस्ता माल दोगुनी कीमत पर भी मिलेगा तो हम खरीद लेंगे।

ईमानदारों के पीछे ED लगा देते हैं

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने देश के लोगों की हालत इतनी खराब कर दी कि बड़े-बड़े उद्योगपति देश छोड़कर जा रहे हैं। बीते पांच से सात साल में 12.5 लाख लोग भारत छोड़कर जा चुके हैं। ये सरकार किसी को काम करने नहीं देती है। अगर कोई ईमानदारी से काम करता है तो सरकार उसके पीछे ईडी और सीबीआई छोड़ देती है। बीजेपी चोर-उचक्कों को अपनी पार्टी में भर लेती है और ईमानदारी से काम करने वालों को देश छोड़ने पर मजबूर कर देती है।


इसके आगे उन्‍होंने कहा कि आम आदमी और पार्टी के लिए मेरे पास कोई विजन नहीं है, लेकिन देश के लिए कई विजन हैं। भारत 130 करोड़ लोगों का परिवार है और इसमें धर्म के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए। अगर सभी धर्म मिलकर काम नहीं करेंगे तो देश तरक्की नहीं करेगाजो पार्टी देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है, वह देश को पीछे ले जाना चाहती है।

केजरीवाल ने AAP के बताए तीन स्तंभ

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी विचारधारा के तीन स्तंभ हैं। पहला- कट्टर देशभक्ति है, जिसमें देश पहले और परिवार बाद में आता है। दूसरा- कट्टर ईमानदारी और तीसरा स्‍तंभ इंसानियत है। उन्होंने कहा कि देश में एक पार्टी की विचारधारा है गुंडागर्दी, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना और गाली-गलौज करना। दूसरी पार्टी की विचारधारा है- भ्रष्टाचार करना। इसी कारण से जनता को हमारी विचारधारा पसंद आ रही है।

अपने करीब 40 मिनट के संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। हमारी सरकार ने दिल्ली में सरकारी अस्पताल और स्कूल संभाले हैं। इसे देश भर में करना है। इस देश से मैं गरीबी ही दूर करना नहीं चाहता, बल्कि मैं इस देश के हर आदमी को अमीर बनाना चाहता हूं।

आप बनी नेशनल पार्टी

आम आदमी पार्टी ने राष्‍ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। AAP को नेशनल पार्टी के लिए गुजरात या हिमाचल में 6 फीसदी से ज्यादा वोट शेयर पाने की जरूरत थी। आप को गुजरात में लगभग 13 फीसदी वोट शेयर मिला है, जिससे वह नेशनल पार्टी बन गई है। बता दें कि किसी पार्टी को नेशनल यानी राष्‍ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में 6 फीसदी वोट हासिल करना जरूरी होता है। आम आदमी पार्टी इससे पहले तीन राज्यों दिल्ली, पंजाब और गोवा में 6 फीसदी से अधिक वोट शेयर हासिल कर चुकी थी।