हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शहर के बीचो बीच मोरा तारा ज्वेलर्स के शोरूम में हुई डकैती की वारदात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने इस संबंध में उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से वार्ता की तथा घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए कहा। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विधायक मदन कौशिक से मिला और उन्हें घटना की सारी जानकारी दी। उन्होंने तत्काल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से दूरभाष पर वार्ता की और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के निर्देश हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति की बेहतरी के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार लोगों की सुरक्षा और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कृत संकल्प है इस बारे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं अपने पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर जाकर दुकान स्वामी से पूरी घटना की जानकारी ली है। हरिद्वार में इस तरह का यह पहला मामला हुआ है। पुलिस द्वारा इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और पुलिस को अपराधियों को दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़कर घटना का खुलासा करना चाहिए ।