Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 6:17 pm IST


बारिश से दो ग्रामीण मोटरमार्ग बंद


पौड़ी-मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। सोमवार की देर रात को रुक-रुक कर बारिश हुई। जिससे जिले के दो ग्रामीण मोटरमार्गा पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया। जिले में सोमवार की देर रात को रुक-रुक कर बारिश हुई। मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के पालीखाल-घमुंड-चमोली व ग्वाड़-उतरासू मोटरमार्ग पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया। वहीं, मौसम विभाग द्वारा 3 जून तक बारिश की चेतावनी को देखेते हुए डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने सभी एसडीएम व आईआरएस प्रणाली से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।