बागेश्वर: जिले के झिरौली थाना क्षेत्र में दो दुकानों में चोरी की वारदात सामने आई है। दुकानों सेे हजारों की नकदी और सामान चोरी होने की बात सामने आ रही है। पुलिस का दावा है कि चोरी नहीं हुई है, कोशिश जरूर की गई है। यह भी कहना है कि दुकानदारों ने तहरीर देने से मना कर दिया। 112 नंबर पर जनौटी पालड़ी में चोरी होने की सूचना आई थी। मौके पर पहुंचे तो दुकान की खिड़की की जाली काटी गई थी लेकिन दुकानों से चोरी नहीं हुई है। दुकानदारों ने तहरीर भी नहीं दी है।