Read in App


• Thu, 23 May 2024 4:21 pm IST


मोटरमार्ग हिस्सा बह जाने के कारण यात्रियों को हो रही है दिक्कते


विकासखंड बीरोंखाल के फरसाड़ी में बुधवार शाम हुई अतिवृष्टि से बैजरों-वेदीखाल-पोखड़ा मोटरमार्ग का 30 मीटर हिस्सा बह गया। मोटरमार्ग पूरी तरह यातायात के लिए बंद हो गया है। लोनिवि बैजरों गुरुवार को सड़क पर यातायात बाहल नहीं कर पाया है। वहां से गुजरने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पंहुचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लोनिवि बैजरों के अवर अभियंता योगेश डांडरियाल ने बताया कि अतिवृष्टि से इस मोटरमार्ग पर दो जगह तीस मीटर सड़क का हिस्सा बह गया है। जिससे खोलने के लिए दो जेसीबी मंशीन लगाई गई हैं।