चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को जिस तरह ई पास के लिए जगह-जगह बैरियर पर रोका जा रहा है, उससे यात्री बेहद परेशान हैं। यात्रा पर हो रही परेशानी को लेकर राज्य सरकार और देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ एक यात्री की फरियाद प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची है। जिसमें शिकायकर्ता ने चारधाम में यात्रियों को हो रही असुविधा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।