एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने भले हीअभी फ़िल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है लेकिन लोग उनकी सादगी के दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर लोग पंकज की बेटी की जमकर तारीफ करते हैं और कमेंट बॉक्स में प्यार लुटाते हैं। एक्टर कई बार अपनी फैमिली की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं, जिनमें उनकी पत्नी के साथ उनकी बेटी आशी भी नजर आती हैं।
पंकज त्रिपाठी ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार के साथ कुछ फोटोज अपलोड की थी जिसमें पंकज ने कुर्ता पैजामा पहना था कर बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं उनकी पत्नी मृदुला और बेटी आशी भी इंडियन लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।
बेटी आशी के साथ पंकज और उनकी पत्नी की खूबसूरत बॉन्डिंग तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही थी। इन तस्वीरों को देखकर लोग आशी की सादगी पर फिदा गए। बात करें अगर पंकज त्रिपाठी के काम की तो आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 2' में देखा गया था। इस सीरीज में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया है।