चरणजीत सिंह चन्नी के रूप में पंजाब को अपना नया सीएम मिल चुका है । लेकिन अब भी पंजाब की सियासत में उथल-पुथल जारी है, क्योंकि हरीश रावत ने पंजाब प्रभारी पर एक नई टिप्पणी कर दी है । रावत की इस टिप्पणी से पंजाब की सियासत में एक ओर नया मोड़ आ गया है । दरअसल, हरीश रावत ने कहा था कि पंजाब चुनाव में सिद्धू कांग्रेस का चेहरा होंगे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव चन्नी और सिद्धू दोनों के नेतृत्व में लड़ेगी।