Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Sep 2023 11:03 am IST


हाईवे पर दौड़ रहा लोडर किनारे खड़े ट्रक से टकराया, चालक की मौत


हरिद्वार: ज्वालापुर में हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आए लोडर की टक्कर हो गई। हादसे में सहारनपुर निवासी लोडर चालक की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर उसके स्वजन हरिद्वार पहुंच गए हैं।पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास एक ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था। रात करीब 12 बजे हरिद्वार की तरफ से बहादराबाद की ओर जा रहा एक लोडर ट्रक से जाकर टकराया, जिससे लोडर चालक की मौत हो गई।पुलिस ने चालक की पहचान मोहम्मद खय्याम निवासी देहरादून रोड माहीपुरा सहारनपुर के रूप में कराते हुए स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों ने बताया कि चालक खय्याम अपने लोडर में सहारनपुर से परचून का सामान लेकर जोशीमठ गया था। उधर से वह शटरिंग का सामान लेकर लौट रहा था।