गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के ग्रामीणों से जल जीवन मिशन पर वार्ता करेंगे। पूरे प्रदेश में मसूरी के निकटवर्ती गांव क्यारकुली को वर्चुअल मीटिंग से जुड़ने का अवसर मिला है। जिसकी जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है। खुद पीएमओ के अधिकारी गांव में कार्यक्रम स्थल की जानकारी लेने आए हैं। वहीं पीएम मोदी से वार्ता को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।