Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Sep 2021 9:59 am IST


आरुषि निशंक ने की सीएम धामी से मुलाकात


अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और स्पर्श गंगा की सह-संस्थापक आरुषि निशंक ने सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर फिल्म और नई वेब श्रृंखला को लेकर चर्चा की। उन्होंने सीएम को फिल्मों और वेब श्रृंखला की शूटिंग को प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी नई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रही है, जो उत्तराखंड के लोगों और गांवों के इर्द-गिर्द घूमती है, इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि अंतरराष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं। उन्होंने टी-सीरीज़ म्यूज़िक वीडियो ‘वफ़ा ना रास आई से अपनी शुरुआत की, जिसने टी-सीरीज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 225 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं। आरुषि की पहल से उत्तराखंड में सर्कुलर इकोनॉमी मॉड्यूल के तहत 2000 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है। जल्द ही वह फिल्म तारिणी से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत भी करने जा रही हैं।