उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने धनौल्टी विधानसभा सीट से इस बार जोत सिंह बिष्ट पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है। जिस पर जोत सिंह बिष्ट ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधानसभा की जनता बदलाव करने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से पिछले 5 सालों में विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है और इस बार जनता बदलाव चाहती है। बिष्ट ने कहा कि उन्होंने धरातल पर उतरकर धनौल्टी की जनता की समस्याओं को जानने का काम किया है और उन समस्याओं का अपने स्तर पर निराकरण करने का भी काम किया है।