Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 9:21 am IST


लुढ़कते पत्थरों से बर्बाद हुई मेहनत, छह दिन बाद भी नहीं खुला राष्ट्रीय राजमार्ग


चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने की सारी कवायद शनिवार को भी काम नहीं आ सकी। छठे दिन शनिवार को स्वांला मंदिर के पास सड़क पर आए मलबे को हटाने के लिए किए गए प्रयासों को एक बार फिर पहाड़ी से गिर रहे पत्थर, मलबे, बारिश और धुंध ने सफल नहीं होने दिया। शनिवार को ड्रोन से भी भूस्खलन क्षेत्र का जायजा लिया गया। पहाड़ी पर बड़ी दरार के संकेत नहीं है। वहीं अग्निशमन वाहन से पानी की बौछारों के जरिये मलबे को हटाने की कवायद भी विफल रही। इन सबके चलते चंपावत-टनकपुर के बीच आवाजाही रीठा साहिब-सूखीढांग होकर जारी है।