Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Apr 2022 3:35 pm IST


सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


पौड़ी: जीआईसी क्यार्क में कोतवाली पौड़ी पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम, उल्लंघन, कानूनी पहलू और कार्रवाई को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों से जागरूकता अभियान में सहभागिता निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। जीआईसी क्यार्क में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाई ने किया। इस मौके पर कोतवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। लेकिन सबसे पहले युवा को स्वयं ही जागरुक होना होगा। उन्होंने कहा कि हमें यातायात के नियमों की जानकारी होनी आवश्यक है। जिससे दुर्घटनाओं को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।