बिग बॉस फेम युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई थीं। जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हांसी थाने में युविका से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी. जिसके बाद युविका को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी। युविका के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।