Read in App


• Thu, 28 Dec 2023 12:18 pm IST


श्रीनगर : बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने कराई लेबर पेन फ्री नॉर्मल डिलीवरी, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ


खबर श्रीनगर से है जहां बेस चिकित्सालय में पहली बार एनेस्थीसिया विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोहित कुमार सैनी एवं पीजी रेज़ीडेंट डॉ प्रदीप, डॉ मनीष, डॉ चित्रलेखा के संयुक्त प्रयास से नंदप्रयाग से आई एक गर्भवती महिला को एपिड्यूरल एनेस्थेसिया द्वारा लेबर पेन (प्रसव दर्द) से निजात दिला कर नार्मल डिलीवरी करवाई गई. इस तकनीक से महिला पूरे प्रसव के दौरान दर्द रहित बनी रही और डिलीवरी का समय आने पर गायनी विभाग के एचओडी डॉ. नवज्योति बोरा एवं पीजी रेजीडेंट डॉ. प्रकाश द्वारा नॉर्मल डिलीवरी करवाई गई. डिलीवरी के पश्चात जच्चा-बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. महिला ने बताया कि उसकी पहली डिलीवरी थी तो दर्द को लेकर काफी डरी हुई थी. किंतु बेस अस्पताल के डॉक्टरों ने दर्द रहित प्रसव कराकर आराम दिया. जिसके लिए उन्होंने डॉक्टरों का आभार प्रकट किया.