टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर किया विराट कोहली का बचाव, बोले, 'कई बड़े खिलाड़ियों ने नहीं जीता विश्व कप'। रवि शास्त्री मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तानी विवाद पर अपना बयान दे रहे थे, तभी एक रिपोर्टर ने उनसे विराट कोहली के बतौर कप्तान एक भी ICC ट्रॉफी न जीतने पर सवाल किया जिसके जवाब में शास्त्री ने ये कहा।