पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ परिसर एसएसजे विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का चैंपियन बना। मेजबान बागेश्वर परिसर को हराकर इसने ट्राफी पर कब्जा जमाया। पिथौरागढ़ परिसर की यह लगातार तीसरी जीत है।बुधवार को बागेश्वर परिसर के खेल मैदान में अंतर महाविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल पिथौरागढ़ और मेजबान बागेश्वर परिसर के बीच खेला गया। पिथौरागढ़ की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए बागेश्वर को 3-1 से हराकर ट्राफी अपने नाम की। टीम मैनेजर डॉ. कमलेश भाकुनी और कोच डॉ. योगेश चंद्र जोशी ने बताया कि पिथौरागढ़ परिसर तीन साल से लगातार जीत दर्ज कर रहा है। परिसर निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडे, छात्र अधिष्ठाता कल्याण डॉ. डीके उपाध्याय, डॉ. जगदीश सिंह, डॉ. दीपक प्रकाश आदि प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने खुशी जताते हुए टीम को बधाई दी है। संवाद