चम्पावत: चम्पावत में दूसरे दिन भी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहे। निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा, यूनियन और इंडियन बैंक बंद रहे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बैंक बंद रहने से दूर दराज से आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।