Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Dec 2020 11:18 pm IST


पड़ रही कड़ाके की ठंड से पेड़ों पर जम गया पाला, झरने भी बने 'बर्फ'


उत्तराखंड में इन दिनों जोशीमठ के आसपास के क्षेत्रों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जगह-जगह पानी जम रहा है। स्थिति यह है कि सुराईकोटा गांव में पेड़ों पर ही पाला जमने लगा है। वहां बहने वाले गदेरे और झरने भी पूरी तरह से जम चुके हैं।

चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में शाम होते ही शीतलहर चलने से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। रात को तापमान माइनस 5 तक जा रहा है जिससे कोहरा और रात में पाला पड़ने से और परेशानी बढ़ गई है।

जोशीमठ और आस-पास के क्षेत्रों में दिन में तापमान सात डिग्री तक पहुंच रहा है। कई गांवों के रास्तों और सड़कों पर पाला जमने से फिसलन हो गई है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। 


वहीं, मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत प्रदेश के कई इलाकों में भीषण ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। कई मैदानी इलाकों में शीत लहर चलने के साथ ही कोल्ड डे कंडीशन रह सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के अनुसार, शीत लहर लंबी अवधि तक नहीं चलती जबकि शीत दिवस का प्रभाव लंबे समय तक रह सकता है। शनिवार को मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला बढ़ सकता है। रविवार से मौसम में कुछ सुधार हो सकता है।