उधमसिंह नगर-नशे में धुत एक व्यक्ति ने मां-बेटी पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम गोबरा हांडा घाट कॉलोनी निवासी मंजू पत्नी मुकेश ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पड़ोसी शराब के नशे में धुत होकर आए दिन गाली-गलौज करता है। विरोध करने पर मारने-पीटने और घर में आग लगाने की धमकी देता है। रविवार शाम करीब पांच बजे नल पर नाबालिग बेटी पानी भर रही थी तभी बेटी की चीख पुकार की आवाज सुनकर वह भी घर से बाहर आई। आरोपित ने फंटी उठाकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें दोनों मां-बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। आरोपित की मां ने भी पीटा। घायल मां-बेटी को पुलिस के माध्यम से सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने आरती को गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।