स्मार्टफोन ब्रांड Poco अपनी मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज F5 5G को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज को कल यानी 9 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G मॉडल शामिल हैं। वैनिला वेरियंट यानी Poco F5 5G भी उसी दिन भारत में डेब्यू करने वाला है। इस फोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कंपनी ने पहले की थी। अब, पोको ने कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से स्मार्टफोन के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी दी है।