Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 2:15 pm IST


POCO F5 5G स्मार्टफोन कल भारत में होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे कई महंगे फीचर्स


स्मार्टफोन ब्रांड Poco अपनी मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज F5 5G को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज को कल यानी 9 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G मॉडल शामिल हैं। वैनिला वेरियंट यानी Poco F5 5G भी उसी दिन भारत में डेब्यू करने वाला है। इस फोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कंपनी ने पहले की थी। अब, पोको ने कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से स्मार्टफोन के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी दी है।

POCO F5 5G कलर ऑप्शन

पोको यूएई वेबसाइट के अनुसार, आगामी पोको एफ5 5जी ग्लोबल स्तर पर तीन कलर वेरियंट- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा। फोन को 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में बेचा जाएगा। दूसरी ओर, Poco F5 Pro 5G को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन को Android 13 आधारित MIUI 14 पर पेश किया जाएगा।