छत्तीसगढ़ जगदलपुर में परपा थाना क्षेत्र के नियानार खासपारा में एक पड़ोसी ने दूसरे पर मामूली विवाद के बाद चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बीती 19 फरवरी की रात घर के सामने रह रहे पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, उसने पड़ोसी के पेट में चाकू से हमला करते हुए उसकी अंतड़िया तक बाहर निकल दी, घटना के दौरान बचाने आई उसकी बहन को भी आरोपी ने घायल कर दिया।
दोनों घायलों को जिलास्पताल में भर्ती किया गया, जहां से खराब हालत देखते हुए उन सभी को मेकाज रेफर कर दिया गया। फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि, गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई।