Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 11:06 am IST


टनकपुर में मिला 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव, मचा हड़कंप


टनकपुर में एक 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के शरीर से सोने के आभूषण गायब होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है.चंपावत जनपद के तराई क्षेत्र टनकपुर के विचाई गांव में हाईवे के पास स्थानीय बुजुर्ग महिला (83) का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. हाईवे के किनारे शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची टनकपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं परिजनों के अनुसार महिला के रोजाना पहने वाले आभूषण गायब है. संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए परिजन बुजुर्ग की हत्या की आशंका जता रहे हैं. टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि घटना में फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है. मामले की जांच अभी जारी है.