रुद्रप्रयाग: मद्महेश्वर घाटी में गिरिया गांव के पिलोंजी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने शिरकत कर पुण्य अर्जित किया। प्रातः 11 बजे से व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य योगेंद्र प्रसाद देवशाली ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान मौजूद धियाणियों व श्रद्धालुओं की आंखें नम हुई। जिसके बाद व्यास द्वारा मौजूद श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए सुख-समृद्धि का आशीष दिया।