DevBhoomi Insider Desk • Mon, 9 May 2022 9:00 pm IST
नेशनल
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद का विवादित बयान, अजान का विरोध करने वालों को बताया आतंकवादी
महाराष्ट्र से शुरू हुआ अजान बनाम हनुमान चालीसा विवाद पर अब पूरे देश में बहस छिड़ी है. अब इस बहस में कर्नाटक के दिग्गज कांग्रेस नेता बी के शिवकुमार भी कूद पड़े हैं. राज्य के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बी के हरिप्रसाद ने ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिससे अजान का मुद्दा और गरमा सकता है. कांग्रेस नेता बी के हरिप्रसाद ने सोमवार को कहा कि जो लोग अजान के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं, वे सभी आतंकवादी है. अजान का विवाद उठाकर दो धर्मों के बीच जहरीले बीज बोने और समाज में अशांति फैलाने की मुहिम शुरू करने वाले आतंकवादी हैं. ऐसे लोगों को यूएपीए एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.